सरायकेला : किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती के गुर बताने के साथ सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देने हेतु शुक्रवार को किसान रथ रवाना किया गया. सरायकेला प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के कीता गांव में जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली ने रथ को झंडा दिखा कर रवाना किया.
रथ रवाना करने से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में किसानों को जिप अध्यक्ष ने कहा कि किसान आधुनिक तकनीक से खेती करें और सरकार द्वारा सब्सिडी दर पर दिये जाने वाले योजनाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने कार्यक्रम में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार पर जोर देने व अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिये जाने की बातें कही.
कार्यक्रम में जिला भू संरक्षण पदाधिकारी अमरेश कुमार झा ने सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदानित दर पर कृषि उपकरण के अलावा ट्रैक्टर, पावर टिलर सहित अन्य उपकरण दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि भू संरक्षण विभाग किसानों को निजी जमीन पर तालाब बनाने के लिए राशि भी उपलब्ध करायेगी, बशर्ते किसान उक्त तालाब से सभी को पानी लेने देंगे. तभी तालाब का निर्माण किया जा सकता है.
श्री झा ने इसके अलावा अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसान रथ कीता गांव से निकल कर विभिन्न पंचायत के गांवों का भ्रमण कर किसानों को कृषि के विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी देगी. मौके पर चंदन, नीरज के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.