रांची. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की अनुशंसा पर गृह मंत्रालय ने राज्य काडर के सरायकेला-खरसावां के एएसपी दीपक कुमार सिन्हा समेत चार पदाधिकारियों को को आइपीएस में प्रोन्नति देने का आदेश जारी कर दिया है.
इससे संबंधित जारी अधिसूचना बुधवार को गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय पहुंची है. जिन्हें आइपीएस में प्रोन्नति दी गयी है, उनमें एएसपी रैंक के श्री सिन्हा के अलावा शम्स तबरेज, संजय रंजन सिंह व संजीव कुमार शामिल हैं. शम्स तबरेज अभी डीजीपी कार्यालय में पदस्थापित हैं. संजय रंजन सिंह और संजीव कुमार अभी झारखंड जगुआर में एएसपी के पद पर पदस्थापित हैं.