खरसावां: बुधवार को शाम हुई बारिश के बाद से खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में मौसम सुहाना हो गया है. दोपहर चार बजे हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश के बाद गरमी से काफी हद तक राहत मिली है. दूसरी ओर बारिश के साथ आयी तेज आंधी से खरसावां व आस-पास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी है.
जगह-जगह पेड़ की टहनियां गिर गयी हैं. कई जगह बिजली के तार भी टूट कर गिर गये हैं. बड़ाबांबो क्षेत्र में तीन जगह पर बिजली के पोल गिरने की खबर है. बिजली के पोल गिरने के कारण एक-दो दिन बिजली आपूर्ति ठप रहने की संभावना है.