निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक में कई निर्णय
सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक लोकसभा उपाधयक्ष सह समिति की अध्यक्ष कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में लोस उपाध्यक्ष श्री मुंडा द्वारा विभागीय वार समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिन विभागों में खामियां पायी गयी, उन विभागों के पदाधिकारियों की जम कर क्लास ली व सुधार करने का निर्देश दिया.
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले लघु सिंचाई विभाग व एनपीसीसी के पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया. इसके पश्चात समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने व लक्ष्य के अनुरूप खर्च करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू ने कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय के नये भवन निर्माण का मामला उठाया, जिस पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जल्द ही शिफ्ट करने का आश्वासन दिया. मध्याह्न् भोजन योजना में कीड़ा मिलने की घटना आये दिन घटित हो रही है. इस पर कहा गया कि इसके लिए स्कूलों में किचेन शेड का निर्माण किया जा रहा है.
राजनगर प्रखंड में भू संरक्षण विभाग द्वारा बनाये जा रहे तीन तालाब में अनियमितता की बात कही, जिस पर बैठक में अध्यक्ष द्वारा जांच का निर्देश दिया गया. सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव ने कुचाई में वाटर सप्पलाई नहीं होने की बात कही, जिस पर संबंधित विभाग को खामियां दूर कर अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली, विधायक अरविंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि सिंहभूम प्रकाश कुमार राजू, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, सदस्य सुरेश खेतान, उदय सिंहदेव, अनिता सोय, लखीराम मुंडा, उपायुक्त केएन झा, एसपी इंद्रजीत महथा, उमा महतो, भीष्म सिंह, दशरथ चंद्र दास के अलावा कई पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे.