सरायकेला. बडाकांकडा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बनाये गये जलापूर्ति योजना के तहत सिर्फ 40 ग्रामीणों के घरों तक ही कनेक्शन दिया गया है. ग्रामीणों ने घर तक पानी नहीं पहुंचने कि बातें कही. जिस पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंता एच के मिश्रा से जानकारी मांगी और एक जलापूर्ति योजना का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति दिये जाने का निर्देश दिया. गांव में रह कर ग्रामीण जनसमस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता- मंत्रीग्रामीण चौपाल के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है और क्या समस्याएं है , उन समस्याओं के समाधान हेतु ही गांव पहुंच कर समस्याओं से रू- ब -रू हो रहे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि कैसे अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान हो सके और ग्रामीण अपनी समस्याओं के रख सके. जिला के 8812 वृद्धाओं को मिलेगा पेंशन का लाभग्र्रामीण चौपाल में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी भीष्म कुमार ने बताया कि जिला को राज्य स्तर पर 8812 नया पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी प्रखंड में आवेदन आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है ताकि वैसे लोग जो पेंशन योजना से छूट गये हैं, उन्हें लाभान्वित किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिला में कुल 51000 पेंशन धारी है. जिसमें से मात्र 7881 पेंशनधारी डीबीटी से जुड़ नहीं पाये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जलापूर्ति योजना से 40 ग्रामीणों को दिया गया कनेक्शन
सरायकेला. बडाकांकडा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बनाये गये जलापूर्ति योजना के तहत सिर्फ 40 ग्रामीणों के घरों तक ही कनेक्शन दिया गया है. ग्रामीणों ने घर तक पानी नहीं पहुंचने कि बातें कही. जिस पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंता एच के मिश्रा से जानकारी मांगी और एक जलापूर्ति योजना का प्राक्कलन तैयार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement