27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट : सिंहभूम कॉलेज चांडिल की छात्र को राज्य में दूसरा स्थान

चांडिल : झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में सिंहभूम कॉलेज चांडिल की छात्र रुबी गोराई ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है़ राज्य में दूसरा व पूरे जिला में सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल हासिल करने वाली रुबी नीमडीह प्रखंड के दुमदुमी निवासी जीतेंद्र लाल गोराई की एकमात्र पुत्री […]

चांडिल : झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में सिंहभूम कॉलेज चांडिल की छात्र रुबी गोराई ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है़
राज्य में दूसरा व पूरे जिला में सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल हासिल करने वाली रुबी नीमडीह प्रखंड के दुमदुमी निवासी जीतेंद्र लाल गोराई की एकमात्र पुत्री है़ रुबी के परिवार में उनके पिता जीतेंद्र लाल गोराई, मां बासंती गोराई और एक भाई लालटु गोराई है़ पिता जल संसाधन विभाग में कार्यरत है और मां गृहणी है़ भाई चांडिल स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा नवम का छात्र है़ जीतेंद्र लाल गोराई मूलत: नीमडीह प्रखंड के लावा गांव के रहने वाले है़ चांडिल डैम से विस्थापित होने के बाद दुमदुमी में आकर बस गय़े
बेटी की कामयाबी पर माता- पिता फूले नहीं समा रहे है़ पिता जीतेंद्र लाल गोराई ने कहा कि रुबी की पढ़ाई में वे हमेशा से सहयोग करते रहे है़ मैट्रिक की परीक्षा में भी रुबी ने अच्छा प्रदर्शन किया था़ पढ़ाई के लिए रुबी की हर जरूरत पुरी की गयी़ मां बासंती गोराई ने कहा कि रुबी की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए कभी भी घर के काम में हाथ बंटाने को नहीं बोली़ उसकी मां ने कहा कि रुबी की कामयाबी उसकी मेहनत का फल है.
नियमित कक्षाएं हो तो और बेहतर करेंगे विद्यार्थी : रुबी
रुबी गोराई ने कहा कि कॉलेजों में अगर नियमित रुप से कक्षाएं हो तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का परीक्षाफल और बेहतर होगा़ उसने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को भी अनुशासन पूर्वक पढ़ाई करने की आवश्यकता है़ रुबी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में पर्याप्त शिक्षक की पदस्थापना कर सरकार ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को उसके मुकाम तक पहुंचा सकती है़ अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता- पिता और टय़ूशन शिक्षक को दिया है़ रुबी गोराई ने कहा कि आगे वह राज्य में रहकर ही बैंकिंग की तैयारी करेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें