Advertisement
अवैध मैंगनीज चिह्न्ति आज जब्त करेगा विभाग
दलमा : पहाड़ पर मैंगनीज का भंडार पटमदा : दलमा स्थित बोड़ाम के डांगडूंग लाल डुंगरी में पिछले कई माह से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से मैंगनीज पत्थर का खनन किया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व पुलिस ने क्षेत्र का जायजा लिया. इस अभियान वन विभाग के […]
दलमा : पहाड़ पर मैंगनीज का भंडार
पटमदा : दलमा स्थित बोड़ाम के डांगडूंग लाल डुंगरी में पिछले कई माह से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से मैंगनीज पत्थर का खनन किया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व पुलिस ने क्षेत्र का जायजा लिया.
इस अभियान वन विभाग के अधिकारियों ने देखा कि पहाड़ खोद कर जहां-तहां मैंगनीज पत्थर इकट्ठा किये गये हैं. क्षेत्र में अवैध तरीके से करीब 15 से 20 ट्रैक्टर मैंगनीज पत्थर देखा गया. अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को जब्त पत्थरों को जेसीबी के सहयोग से ट्रैक्टर व हाइवा में उठा कर विभाग द्वारा मानगो कार्यालय लाया जायेगा. विभाग द्वारा इस धंधे में संलिप्त पत्थर माफियाओं के नाम की तलाश कर रहा है.
सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अब तक विभाग ने पिछले एक माह में मैंगनीज पत्थर लोड दो वाहन जब्त किया है.
आज क्षेत्र का जायजा लेने टेटोरियाल (मानगो) रैंज के रैंजर देवाशिष प्रसाद, पटमदा के वनपाल परविंद कुमार शर्मा, घोड़ाबांधा के वनपाल विनय कुमार, वन रक्षी ब्रह्मदेव, विभाग के अमीन विश्वनाथ सिंह, पटमदा इंस्पेक्टर सुमन कुमार, बोड़ाम थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो समेत काफी संख्या में पुलिस बल गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement