संवाददाता, खरसावां सरायकेला-खरसावां जिला के श्रम अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिला में वर्ष 2014 में जिन लाभुकों ने स्मार्ट कार्ड बनवाया था, उनके कार्ड की पॉलिसी पीरियड 30 सितंबर 2015 तक बढ़ा दी गयी है. जिन लाभुकों ने वर्ष 2014 में 30 रुपया देकर स्मार्ट कार्ड बनवाया था, वे इस कार्ड से परिवार के नामित पांच सदस्यों का इलाज बीमा कंपनी द्वारा सूची बद्ध अस्पतालों में 30 सितंबर 2015 तक नि:शुल्क रुप से करवा सकते है. उन्होंने बताया कि यह योजना पूरी तरह से कैश लेस है. किसी तरह की बीमारी पर बीमा कंपनी द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में भरती होकर बीमित परिवार के पांच सदस्यों में किसी भी सदस्य का 30,000/- रुपये तक का इलाज करवा पायेंगे. साथ ही लाभुकों को अस्पताल तक आने-जाने के खर्च के रूप में प्रत्येक बार एक सौ रुपया अस्पताल द्वारा लाभुकों को भुगतान किया जायेगा. सरायकेला-खरसावां जिले में सूचीबद्ध साई नर्सिंग होम (खरसावां), नूतन सेवा सदन (खरसावां), आइसीइआरटी (कुचाई), 111 सेभ लाइफ हॉस्पिटल (आदित्यपुर), सिद्धेश नर्सिंग होम (आदित्यपुर), एफपीएआइ (गम्हरिया), अलहयात शिफा नर्सिंग होम (कपाली, चांडिल), पूर्णिमा नेत्रालय (तामोलिया, चांडिल), उज्जवल सेवा सदन (चांदुडीह, चौका), लक्की सेवा संस्थान (तिरूलडीह), सदर अस्पताल सरायकेला, सीएचसी नीमडीह, सीएचसी चांडिल, सीएचसी राजनगर में स्मार्ट कार्ड का लाभ ले सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
30 सितंबर तक होगा स्मार्ट हैल्थ कार्ड पर नि:शुल्क इलाज: श्रम अधीक्षक
संवाददाता, खरसावां सरायकेला-खरसावां जिला के श्रम अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिला में वर्ष 2014 में जिन लाभुकों ने स्मार्ट कार्ड बनवाया था, उनके कार्ड की पॉलिसी पीरियड 30 सितंबर 2015 तक बढ़ा दी गयी है. जिन लाभुकों ने वर्ष 2014 में 30 रुपया देकर स्मार्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement