Advertisement
शराब बंदी पर एकजुट
चांडिल : प्रखंड के भादुडीह लैंपस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में सभी महिला समिति की सदस्य शामिल हुई. बैठक में मुख्य रूप से अवैध शराब और विधि व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी. मौके पर महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ एकजुटता […]
चांडिल : प्रखंड के भादुडीह लैंपस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में सभी महिला समिति की सदस्य शामिल हुई. बैठक में मुख्य रूप से अवैध शराब और विधि व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी.
मौके पर महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए उस पर पूर्ण पाबंदी की मांग डीएसपी से की. मौके पर डीएसपी सुरजीत कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे अवैध शराब के खिलाफ कड़े कदम उठायेंगे. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर कहीं चोरी-छुपे अवैध दारू भट्ठी संचालित हो रही है तो उसकी सूचना ग्रामीण गुप्त रूप से हमें दे, कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. विधि-व्यवस्था बनाने रखने में डीएसपी ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को बेखौफ होकर पुलिस के सामने रखे, पुलिस हमेशा उसका सहयोग करेगी. बैठक में चांडिल थाना प्रभारी परवेज आलम के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement