– बिजली के खंभे गिरने से एक दर्जन गांवों में तीन दिनों से छाया है अंधेरा- तीन दिन पहले आयी आंधी तूफान में उखड़ गये थे बिजली के 30 पोल17 केएसएन 3 : बड़ाबांबो बाजार चौक में आंधी से गिरे बिजली के खंभे, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी हैखरसावां/बड़ाबांबो बड़ाबांबो के आस-पास के करीब एक दर्जन गांवों में विगत तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. तीन दिन पूर्व आयी आंधी में बिजली के 30 खंभे व तार टूट कर गिर गये थे. टूटे बिजली के खंभों को अब तक नहीं गाड़ा गया है. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि जल्द से जल्द गिरे खंभों को दुरुस्त कर दिया जायेगा. बिजली मिस्त्री व लाइन मैन की कमी के कारण कार्य करने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में कम से कम और चार दिन का समय लगेगा. दूसरी ओर खरसावां में भी बिजली की कटौती से लोग परेशान है. हल्की बारिश होने, बिजली कड़कने व हवा चलने के साथ ही बिजली के लाइन में फॉल्ट हो जा रही है. इससे घंटों तक लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि बिजली विभाग के पास फिलहाल लाइन में फॉल्ट समेत अन्य कार्य के लिये एक ही लाइन मैन है. विभाग की ओर से प्राइवेट मिस्त्री को दैनिक मजदूरी पर रख कर फॉल्ट को दूर किया जा रहा है. सरकारी बिजली मिस्त्री की कमी के कारण प्राइवेट मिस्त्री की मनमानी भी जम कर चल रही है. फॉल्ट दूर करने के लिये मनचाहा पैसा भी वसूल रहे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़ाबांबो : तीन दिन बाद भी नहीं गाड़े गये उखड़े बिजली के पोल
– बिजली के खंभे गिरने से एक दर्जन गांवों में तीन दिनों से छाया है अंधेरा- तीन दिन पहले आयी आंधी तूफान में उखड़ गये थे बिजली के 30 पोल17 केएसएन 3 : बड़ाबांबो बाजार चौक में आंधी से गिरे बिजली के खंभे, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी हैखरसावां/बड़ाबांबो बड़ाबांबो के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement