Advertisement
दो साल में योजना को पूरा करने का दिया निर्देश
शचिंद्र दाश सरायकेला/खरसावां: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला के वार्ड संख्या एक में करीब 18.19 करोड़ की लागत से बनने वाले शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना अगले दो साल में निश्चित रुप से पूरी कर ली जायेगी और जलापूर्ति शुरू कर दी […]
शचिंद्र दाश
सरायकेला/खरसावां: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला के वार्ड संख्या एक में करीब 18.19 करोड़ की लागत से बनने वाले शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना अगले दो साल में निश्चित रुप से पूरी कर ली जायेगी और जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में सरकार राज्य के सभी घरों तक चाहे शहर हो या गांव पाइप लाइन से स्वच्छ पानी पहुंचायेगी. इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. पेयजलापूर्ति की छोटी- छोटी योजनाओं का पंचायत से क्रियांवयन किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आजादी के छह दशक बाद भी लोगों को हम स्वच्छ पानी नहीं दे सके, तो लोक कल्याणकारी सरकार की बात कहना बेमानी होगी. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.
हर घर में पानी पहुंचाने के साथ- साथ घर में शौचालय भी बनवाना है.उन्होंने कहा कि विधायक फंड से 50 लाख की राशि शौचालय बनाने पर खर्च होगी.
राज्य में चालू वित्तीय वर्ष में तीन लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू कर गांवों में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया था, उसी प्रकार वर्तमान की नरेंद्र मोदी सरकार ग्रामीण सिंचाई योजना शुरू कर खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य करेगी. किसान अपने खेत से एक साल में तीन फसल तैयार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतों को ओर अधिक सुदृढ़ करेगी.
छोटा गम्हरिया राज्य का पहला स्वच्छ पंचायत बन गया है. इसी तर्ज पर जिला के अन्य पंचायतों को भी स्वच्छ बनाया जायेगा. कार्यक्रम को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक दशरथ गागराई, नगर पंचायत की अध्यक्षा अरुणिमा सिंहदेव, जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली, विभाग के सचिव एपी सिंह, उपायुक्त चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया. मौके पर एसपी इंद्रजीत महथा, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ संजीव बेसरा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष देवाशीष राय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, गणोश महाली समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement