30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी की गुणवत्ता को परखा जायेगा

जिले के तीन प्रखंडों में किसानों के लिए बनेगा स्वायल हेल्थ कार्ड खरसावां : सरायकेला- खरसावां जिला के तीन प्रखंडों में किसानों के लिए स्वायल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा. जिला के सरायकेला, खरसावां व चांडिल में इस वर्ष यह योजना शुरू की जायेगी. योजना सफल होने पर अगले वर्ष अन्य प्रखंडों में भी यह शुरू […]

जिले के तीन प्रखंडों में किसानों के लिए बनेगा स्वायल हेल्थ कार्ड
खरसावां : सरायकेला- खरसावां जिला के तीन प्रखंडों में किसानों के लिए स्वायल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा. जिला के सरायकेला, खरसावां व चांडिल में इस वर्ष यह योजना शुरू की जायेगी. योजना सफल होने पर अगले वर्ष अन्य प्रखंडों में भी यह शुरू होगी. इस योजना के तहत मुख्य रुप से सिंचित क्षेत्र व असिंचित क्षेत्र में मिट्टी की जांच कर मिट्टी की गुणवत्ता को परखा जायेगा.
मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर किसानों को खेती के दौरान आवश्यक रसायन व खाद के उपयोग पर टिप्स विभाग द्वारा दिया जायेगा. इससे न सिर्फ फसल की पैदावार बढ़ेगी बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता व उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी. असिंचित क्षेत्र में हर 25 एकड़ पर तथा सिंचित क्षेत्र में हर 6.5 एकड़ की दूरी पर खेत की मिट्टी का संग्रह कर मिट्टी की गुणवत्ता को परखा जायेगा. जिला के तीन प्रखंडों में पांच हजार जगहों से मिट्टी का सेंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है.
किसान मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण: सरायकेला, खरसावां व चांडिल में शोएल हेल्थ कार्ड के जरिये खेत की मिट्टी की गुणवत्ता की जांच की जायेगी. इसको लेकर खरसावां प्रखंड तकनीकी केंद्र में कार्यशाला आयोजित कर किसान मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. कृषि निरीक्षक राम अवतार सिंह ने किसान मित्रों को पूरी योजना की जानकारी देते हुए इससे मिलने वाले फायदों को बताया. उन्होंने खेतों से मिट्टी का सेंपल लेने का भी प्रशिक्षण दिया.
उन्होंने बताया कि शोएल हेल्थ कार्ड योजना पूरी तरह से नि:शुल्क है. उन्होंने इस योजना के प्रचार- प्रसार पर भी बल दिया. मौके पर मुख्य रुप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) प्रदीप सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें