19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराणा प्रताप का शौर्य प्रेरणा का स्रोत:आदित्य सिंहदेव

प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय रॉयल पैलेस में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा,वीरांगना के तत्वावधान में शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी क ा आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित महासभा के संरक्षक राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य व पराक्रम को हमें अपनी जीवन पर […]

प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय रॉयल पैलेस में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा,वीरांगना के तत्वावधान में शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी क ा आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित महासभा के संरक्षक राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य व पराक्रम को हमें अपनी जीवन पर अपनाना चाहिए. उनके व्यक्तित्व निर्माण में भी उनकी माता सहित कई महिलाओं ने अहम योगदान दिया था. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ एमएस सिंह मानस ने कहा कि महाराणा प्रताप के त्याग व संघर्ष से सीख लेकर हमें अपनी मातृभूमि के विकास के लिए कार्य करना चाहिए.संगोष्ठी का संचालन महासभा के महासचिव भारती सिंह ने किया.स्वागत भाषण मीरा सिंह ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन मधुलिका सिंह ने दिया. संगोष्ठी में मुख्य रुप से महासभा की संरक्षिका रानी अरुणिमा सिंहदेव,स्वतंत्रता सेनानी वीर कुवंर सिंह की परपोती रेणु सिंह,वंदना सिंह,किरण सिंह,दीपा सिंह व माधुरी सिंह समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी.मदर्स डे: दो महिलाएं सम्मानितमहासभा द्वारा आयोजित संगोष्ठी के मौके पर मदर्स डे भी मनाया गया. मदर्स डे के अवसर पर महासभा द्वारा लकड़ी काटकर अपने दो बच्चों को पढ़ाने वाली मां मीना देवी व अत्यंत गरीबी में पल बढ़ कर मैट्रिक परीक्षा में 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका दास को अतिथियों द्वारा गुलदस्ता देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें