नीमडीह : तिरुलडीह थाना क्षेत्र में चार बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि शनिवार रात अवैध रूप से बालू का उठाव करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इस दौरान लगभग 400 सीएफटी बालू से लोड डंपर (जेएच 05एल 7616) जब्त किया गया. साथ ही डंपर चालक इमरान अंसारी के अलावा सहयोगी मो असलम अंसारी, मो जमीर अंसारी एवं भालु अंसारी (सभी तिरुलडीह निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसके अलावा जमशेदपुर आजाद बस्ती के रहने वाले डंपर मालिक वसीम अंसारी एवं अन्य दो के खिलाफ अवैध बालू का कारोबार करने के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.