Advertisement
निर्माण कार्य जांच का निर्देश
खरसावां : जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चंद्र शेखर ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सेवक सुबह दस से 12 बजे तक पंचायत भवन में बैठे, यह सुनिश्चित की जाये. बैठक में बताया गया कि कुचाई के एकलव्य आश्रम विद्यालय में निर्माण […]
खरसावां : जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चंद्र शेखर ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सेवक सुबह दस से 12 बजे तक पंचायत भवन में बैठे, यह सुनिश्चित की जाये. बैठक में बताया गया कि कुचाई के एकलव्य आश्रम विद्यालय में निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली है.
उक्त निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल की ओर से किया जा रहा है. उपायुक्त ने निर्माण कार्य का जांच कराने का निर्देश दिया. सभी पंचायत भवनों को पूर्ण कर एमआइएस में इंट्री कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया.
बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त इकवाल आलम अंसारी, मेसो अधिकारी भीष्म कुमार, डीआरडीए निदेशक दिलीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पारस नाथ यादव, सरायकेला एसडीओ संजीव कुमार बेसरा, चांडिल एसडीओ नंद किशोर प्रसाद समेत सभी बीडीओ, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement