असैनिक कार्य में लापरवाही
सरायकेला : असैनिक कार्यो में शिथिलता बरतने पर प्रखंड के पांच शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित असैनिक कार्यो की समीक्षा बैठक में बीइइओ वाल्मिकी प्रसाद ने उक्त निर्देश दिये.
बैठक में असैनिक कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने शौचालय निर्माण में शिथिलता बरतने वाले दो स्कूल एनपीएस सीनी सिदमा व एनपीएस कदमडीहा के शिक्षक का निर्माण कार्य पूरा होने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है, जबकि चापाकल की राशि नहीं लौटाने वाले तीन स्कूल एनपीएस डोबोडीह, एनपीएस मसलेवा व एनपीएस महुलपानी के शिक्षक द्वारा राशि लौटाने पर ही वेतन देने का का निर्देश दिया गया है.
स्कूल में चापाकल के लिए विभाग द्वारा राशि दी गयी थी, परंतु निविदा के माध्यम से चापाकल का निर्माण कराया गया है और उक्त राशि को स्कूल के शिक्षक द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है.
मामले पर कारवाई करते हुए बीइइओ द्वारा वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है. बैठक में शिक्षकों ने बताया कि असैनिक कार्य के तहत आवंटित स्कूल भवनों का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. बैठक में प्रखंड के कई शिक्षक उपस्थित थे.