राजनगर : प्रखंड के उपप्रमुख लालटु महतो ने एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम की स्थिति के साथ–साथ रखे गये चावल से अवगत हुए.
इस क्रम में श्री महतो ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत सिंह से क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकान के संबंध में जानकारी ली. मौके पर श्री महतो ने कहा कि गोदाम की स्थिति बदतर है. गोदाम में रखे चावल खराब हो रहे हैं.