28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाघाटी एक्शन प्लान को लेकर एसडीओ ने की बैठक

– ग्रामीणों के सहयोग से कुचाई के दुर्गम जिंकारों गांव में बनेगा कुंआसंवाददाता, कुचाई सोनाघाटी एक्शन प्लान को सफल बनाने के लिये सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा ने कुचाई प्रखंड के रुगुडीह पंचायत के दुर्गम जिंकारो गांव में बैठक की. मौके पर मुख्य रुप से रुगुडीह मुखिया लखीराम मुंडा, बीडीओ साइमन मरांडी, सीडीपीओ […]

– ग्रामीणों के सहयोग से कुचाई के दुर्गम जिंकारों गांव में बनेगा कुंआसंवाददाता, कुचाई सोनाघाटी एक्शन प्लान को सफल बनाने के लिये सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा ने कुचाई प्रखंड के रुगुडीह पंचायत के दुर्गम जिंकारो गांव में बैठक की. मौके पर मुख्य रुप से रुगुडीह मुखिया लखीराम मुंडा, बीडीओ साइमन मरांडी, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी भी मौजूद थे. जिंकारों गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के विकास की योजना तैयार की गयी. एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि प्रशासन की ओर से सोना घाटी एक्शन प्लान के तहत बिजली, पेयजल, पक्की सड़क, पक्का आवास, शिक्षा, अंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य व पीडीएस पर कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के सुझाव भी योजना में जोड़ा जायेगा. श्री बेसरा ने कहा कि सोनाघाटी एक्शन प्लान को सफल बनाने के लिये आम लोगों की सहभागिता जरूरी है. इससे गांवों में आधारभूत संरचना मजबूत होगी और गांव के लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. मौके पर लोगों ने गांव के विकास के लिये अपनी बातें रखी. जिकांरो व सलाईजारा में पब्लिक के सहयोग से पानी की समस्या को दूर करने के लिये कुंआ खोदने पर सहमति बनी. जिन लोगों का मनरेगा का जॉब कार्ड नहीं बना है, उन्हें पंचायत सचिवालय जा कर जॉब कार्ड बनवाने को कहा गया, ताकि उन्हें काम मिल सके . सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने गांव का सर्वे कर कर जल्द ही एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का प्रस्ताव लिया. जल छाजन के तहत जल संग्रह पर विशेष जोर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें