सरायकेला. जुलाई माह से लागू हो रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ)घर- घर जाकर लाभुक का सत्यापन कर रहे है. सत्यापन कार्य संपन्न होने के बाद सभी पीडीएस (जन वितरण प्रणाली)दुकानों को बूथ वाइज कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामाशीष राम ने कहा कि प्रखंड के सभी 72 बूथों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड निर्माण हेतु बीएलओ घर- घर जाकर लाभुक का सत्यापन कर रहे है. जिसमें बूथ वाइज जन वितरण प्रणाली के दुकान की टेली भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 72 में से 30 बूथ का सत्यापन कार्य संपन्न हो चुका है. बाकी बूथों में भी कार्य अंतिम चरण में है.सत्यापन कार्य के बाद जन वितरण प्रणाली के दुकान बूथ वाइज हो जायेंगे. इसके तहत एक बूथ के अंदर आने वाले सभी गांव के लाभुकों को एक ही जन वितरण प्रणाली के दुकान से सामग्री मिलेगी. सभी बीएलओ को सत्यापन कार्य में तेजी लाते हुए छूटे लोगों का नाम भरने के लिए घोषणा पत्र में लाभुक का हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
बूथ वाइज होंगे पीडीएस दुकान,सत्यापन जारी
सरायकेला. जुलाई माह से लागू हो रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ)घर- घर जाकर लाभुक का सत्यापन कर रहे है. सत्यापन कार्य संपन्न होने के बाद सभी पीडीएस (जन वितरण प्रणाली)दुकानों को बूथ वाइज कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामाशीष राम ने कहा कि प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement