Advertisement
दलमा : सेंदरा पर्व पर कई जानवरों का शिकार
नीमडीह/पटमदा : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में विशु पर्व (सेंदरा)में सेंदरावीरों द्वारा वन्यजीव जंतुओं का शिकार किया गया. रविवार की सुबह पारंपरिक रुप से पूजा-अर्चना कर जंगल के बिहड़ों में फंदा एवं जाल बिछाकर वन्यजीव का शिकार शुरू किया गया. दूसरी ओर वन विभाग द्वारा गश्ती लगा कर शिकारियों को रोकने का कोशिश की गई […]
नीमडीह/पटमदा : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में विशु पर्व (सेंदरा)में सेंदरावीरों द्वारा वन्यजीव जंतुओं का शिकार किया गया. रविवार की सुबह पारंपरिक रुप से पूजा-अर्चना कर जंगल के बिहड़ों में फंदा एवं जाल बिछाकर वन्यजीव का शिकार शुरू किया गया.
दूसरी ओर वन विभाग द्वारा गश्ती लगा कर शिकारियों को रोकने का कोशिश की गई परंतु वे नाकाम रहे. शिकार के दौरान चांडिल, नीमडीह व पटमदा क्षेत्र में शिकारियों द्वारा हिरण, जंगली सूअर, खरगोश, जंगली मुर्गा आदि वन्य प्राणियों का सेंदरा किया गया. वन विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की टीम बना कर जंगल में गश्ती के माध्यम से शिकार को रोकने की कोशिश की गयी.
वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ प्रदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह एक पारंपरिक त्योहार है. साथ ही हमें वन्य प्राणियों की सुरक्षा भी करनी है. उन्होंने कहा कि विभागीय टीम द्वारा शिकार ना करने का प्रचार- प्रसार भी किया गया, जिसकी वजह से आज पहले की संख्या में बहुत कम शिकार हो रहे है.
चार दिन पहले से दिया गया था शिकार ना करने का सुझाव: दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी में विगत चार दिन से लगातार दलमा तराई क्षेत्र के ग्रामीणों को शिकार नहीं करने की सुझाव दिया गया था. जमशेदपुर जू सेव वाइल्ड लाइफ की सीमा रानी व उनके सहयोगी द्वारा यह सुझाव दिया गया. सीमा रानी ने बताया कि हर वर्ष डीएफओ के कहने पर दलमा तराई के ग्रामीणों को सुझाव देती आ रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण पहले से काफी समझदार हो गये है, जिससे शिकार की संख्या में भी कमी आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement