सरायकेला. पड़ोसी देश नेपाल व भारत के विभिन्न प्रांतों में भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से हुए जान-माल की क्षति के सहायता हेतु राशि का संग्रह कर सहायता राशि को जिला प्रशासन प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजेगी. उक्त जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय सचिव डॉ डीडी चटर्जी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है, कि जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त ने जिले के सभी निकासी व व्यसन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित सभी कर्मियों का चेक या नकद अध्यक्ष सह उपायुक्त रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम पर रेड क्रॉस के कार्यालय में जमा करेंगे. डॉ चटर्जी ने कहा कि इससे पूर्व रेड क्रॉस द्वारा वर्ष 2002 में सुनामी पीडि़तों, वर्ष 2004 में गुजरात भूकंप , वर्ष 2007 में बिहार बाढ़, वर्ष 2009 में कश्मीर भूकंप व वर्ष 2013 में उत्तराखंड त्रासदी के लिए राशि का संग्रह कर प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि को भेजा जा चुका है. जानकारी हो कि दो दिन पूर्व नेपाल में हुए भूकंप से सैकड़ों लोगों की जान माल की क्षति हुई है.
Advertisement
सहायता राशि संग्रह कर नेपाल भेजेगी जिला प्रशासन
सरायकेला. पड़ोसी देश नेपाल व भारत के विभिन्न प्रांतों में भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से हुए जान-माल की क्षति के सहायता हेतु राशि का संग्रह कर सहायता राशि को जिला प्रशासन प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजेगी. उक्त जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय सचिव डॉ डीडी चटर्जी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement