17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से कई जगह बिजली के तार गिरे

– खरसावां के कई क्षेत्रों में बिजली गुल- बिजली के टूटे तार को मरम्मत करने में जुटा विभागखरसावां . खरसावां में बुधवार की शाम आयी आंधी ने काफी नुकसान पहुंचा है. कहीं कहीं पेड़ों से टहनियां गिरी. जगह-जगह बिजली के तार भी टूट कर गिर गये. इससे खरसावां में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. […]

– खरसावां के कई क्षेत्रों में बिजली गुल- बिजली के टूटे तार को मरम्मत करने में जुटा विभागखरसावां . खरसावां में बुधवार की शाम आयी आंधी ने काफी नुकसान पहुंचा है. कहीं कहीं पेड़ों से टहनियां गिरी. जगह-जगह बिजली के तार भी टूट कर गिर गये. इससे खरसावां में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. बिजली विभाग द्वारा टूटे तार की मरम्मत की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक खरसावां के कई गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी थी. शाम के वक्त कुछ जगह पर हल्की बारिश हुई. बारिश से खास कर सड़कों पर उड़ती धूल से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली. इधर बुधवार को दिन में भी बिजली की आपूर्ति अनियमित रुप से हुई एवं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी देखी जा रही है. विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि बिजली आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. खरसावां, कुचाई, आमदा व बड़ाबांबो में बिजली की नियमित आपूर्ति के लिये 11 मेगा वाट बिजली की आवश्यकता है, जबकि तीन से चार मेगा वाट बिजली मिल रही है. इस कारण बिजली आपूर्ति नियमित करने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी विभाग नियमित रुप से बिजली की आपूर्ति का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें