गोइलकेरा : गोइलकेरा स्थित विद्युत संचरण अभियंत्रण (ग्रिड) में राजखरसावां लाइन में इनसुलेटर बदलने को लेकर करीब 4.30 घंटे बिजली बंद रही. उक्त कार्य को लेकर दो दिन पूर्व ही सहायक अभियंता यू मांझी ने रेल से पावर बंद करने की अनुमति मांगी गयी थी.
लेकिन दो दिन बाद शनिवार को दोपहर करीब 1.30 बजे रेलवे ने इसकी स्वीकृतिदी. उसके बाद 1.32 केवी राजखरसावां लाइन में 1.30 बजे से टावरों में इंसुलेटर बदलने के कार्य किया गया. शनिवार 4.30 घंटे में करीब चार टावरों में 41 से 42 इंसुलेटर बदले गये. अन्य टावरों में भी इंसुलेटर बदलने के कार्य फिर अगली तिथि में ली जायेगी.
इस दौरान रेलवे समेत मनोहरपुर विस क्षेत्र के गोइलकेरा, सोनुवा, आनंदपुर, घोड़ाडूबा, टुनिया आदि जगहों पर बिजली पूर्णत: बंद रही. देर शाम करीब छह बजे बिजली सामान्य करते हुए सबसे पहले रेलवे को बिजली दी गयी. फिर सप्लाई को बिजली बहाल की गयी.