23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटी रही 4.30 घंटे बिजली

गोइलकेरा : गोइलकेरा स्थित विद्युत संचरण अभियंत्रण (ग्रिड) में राजखरसावां लाइन में इनसुलेटर बदलने को लेकर करीब 4.30 घंटे बिजली बंद रही. उक्त कार्य को लेकर दो दिन पूर्व ही सहायक अभियंता यू मांझी ने रेल से पावर बंद करने की अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन दो दिन बाद शनिवार को दोपहर करीब 1.30 बजे […]

गोइलकेरा : गोइलकेरा स्थित विद्युत संचरण अभियंत्रण (ग्रिड) में राजखरसावां लाइन में इनसुलेटर बदलने को लेकर करीब 4.30 घंटे बिजली बंद रही. उक्त कार्य को लेकर दो दिन पूर्व ही सहायक अभियंता यू मांझी ने रेल से पावर बंद करने की अनुमति मांगी गयी थी.

लेकिन दो दिन बाद शनिवार को दोपहर करीब 1.30 बजे रेलवे ने इसकी स्वीकृतिदी. उसके बाद 1.32 केवी राजखरसावां लाइन में 1.30 बजे से टावरों में इंसुलेटर बदलने के कार्य किया गया. शनिवार 4.30 घंटे में करीब चार टावरों में 41 से 42 इंसुलेटर बदले गये. अन्य टावरों में भी इंसुलेटर बदलने के कार्य फिर अगली तिथि में ली जायेगी.

इस दौरान रेलवे समेत मनोहरपुर विस क्षेत्र के गोइलकेरा, सोनुवा, आनंदपुर, घोड़ाडूबा, टुनिया आदि जगहों पर बिजली पूर्णत: बंद रही. देर शाम करीब छह बजे बिजली सामान्य करते हुए सबसे पहले रेलवे को बिजली दी गयी. फिर सप्लाई को बिजली बहाल की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें