30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की होगी नियमित जांच : सीएस

फोटो20 एसकेएल 3 – बैठक करते सीएस.प्रतिनिधि, सरायकेलासोमवार को स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु प्रसाद वरवार की अध्यक्षता में प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेने के पश्चात सीएस ने कहा कि समाज के […]

फोटो20 एसकेएल 3 – बैठक करते सीएस.प्रतिनिधि, सरायकेलासोमवार को स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु प्रसाद वरवार की अध्यक्षता में प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेने के पश्चात सीएस ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं पहुंचाना उनका एकमात्र लक्ष्य है. सीएस डॉ बरवार ने कहा कि आगामी 25 अप्रैल से 12 मई तक बेटी बचाओ अभियान चलाया जायेगा. जिस क्रम में जिले के निबंधित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में 17 निबंधित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक हैं, जिनमें से 7 क्लिनिक चालू हैं. सीएस डॉ बरवार ने बंद पड़े अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को भी प्रतिमाह रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. रिपोर्ट नहीं करने वाले क्लिनिकों का निबंधन रद्द किया जायेगा. निबंधित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को सभी नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट या साइकोलॉजिस्ट ही अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का संचालन कर सकते हैं. सीएस ने सभी चालू अल्ट्रासाउंड क्लिनिंकों से प्रतिमाह पांच तारीख तक गर्भवती महिलाओं की जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. डॉ वरवार ने किसी भी हाल में लिंग जांच नहीं करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना, आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें