28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाघाटी एक्शन प्लान से होगा कुचाई 53 गांवों को विकास

खरसावां. सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर सरायकेला-खरसावां जिला के पिछड़े कुचाई प्रखंड में भी सोना घाटी एक्शन प्लान शुरू किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. कुचाई के पहाड़ी क्षेत्र के पांच पंचायत रोलाहातु, गोमियाडीह, बारुहातु, रुगुडीह व छोटासोगोई के 53 गांवों में सोना घाटी एक्शन प्लान […]

खरसावां. सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर सरायकेला-खरसावां जिला के पिछड़े कुचाई प्रखंड में भी सोना घाटी एक्शन प्लान शुरू किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

कुचाई के पहाड़ी क्षेत्र के पांच पंचायत रोलाहातु, गोमियाडीह, बारुहातु, रुगुडीह व छोटासोगोई के 53 गांवों में सोना घाटी एक्शन प्लान शुरू कर गांवों के विकास की तैयारी हो रही है. इस योजना के धरातल पर उतरते ही आने वाले समय में कुचाई के 39 मौजा के 53 गांवों में बिजली, पेयजल, पक्की सड़क, पक्का आवास, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य, जन वितरण दुकान की व्यवस्था की जायेगी.

रोलाहातु पंचायत के 14, गोमियाडीह पंचायत के दस, बारुहातु पंचायत के आठ, रुगुडीह पंचायत के आठ व छोटा सेगोई पंचायत के 13 गांवों में सोना घाटी एक्शन प्लान के तहत विकास किया जायेगा. सोना घाटी एक्शन प्लान के लिये प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे बाद में स्वीकृति के लिये राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार सोनाघाटी एक्शन प्लान पर खर्च राज्य सरकार करेगी.सोना घाटी एक्शन प्लान को लेकर रविवार को प्रशासनिक अधिकाररियों ने कुचाई के दलभंगा में ग्राम प्रधान व मानकी मुंडाओं के साथ बैठक कर उनकी राय ली. साथ ही ग्राम प्रधानों की समस्याएं भी सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें