आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर के पूर्व निदेशक प्रो रजनीश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को हमीरपुर से आकर सीजेएम सरायकेला के कोर्ट में उपस्थित हो कर जमानत ली. संस्थान के तत्कालीन निदेशक श्री श्रीवास्तव व संस्थान के तीन अन्य शिक्षकों को दो छात्रों की मौत की घटना के बाद भादवि की धारा 307 (ए) के तहत गैर इरादतन हत्या के मामले का आरोपी बनाया गया था.
मृत छात्रों में से एक के पिता बरेली (यूपी) निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. केस के दो अन्य शिक्षकों ने पहले ही जमानत ले ली है. यह जानकारी वादी की ओर से वकालत कर रहे अधिवक्ता केएन अग्रवाल ने दी. विदित हो कि वर्ष 2009 में हुई एक घटना में संस्थान के फव्वारे में करंट लगने से दो छात्रों की मौत हो गयी थी.