22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां में दो करोड़ तसर कोसा का उत्पादन

संवाददाता, खरसावां वित्तीय वर्ष 2014-15 में खरसावां व कुचाई में दो करोड़ तसर कोसा उत्पादन का हुआ है. इससे क्षेत्र के किसानों का भी अच्छा रोजगार हुआ है. झारक्रॉफ्ट द्वारा चार से साढ़े चार रुपये की दर से किसानों से तसर कोसा की खरीदारी की गयी है. मौसम अनुकूल नहीं होने के बावजूद भी वित्तीय […]

संवाददाता, खरसावां वित्तीय वर्ष 2014-15 में खरसावां व कुचाई में दो करोड़ तसर कोसा उत्पादन का हुआ है. इससे क्षेत्र के किसानों का भी अच्छा रोजगार हुआ है. झारक्रॉफ्ट द्वारा चार से साढ़े चार रुपये की दर से किसानों से तसर कोसा की खरीदारी की गयी है. मौसम अनुकूल नहीं होने के बावजूद भी वित्तीय वर्ष 2014-15 में खरसावां कुचाई क्षेत्र में तसर की अच्छी पैदावार हुई है. इससे क्षेत्र के किसानों को आठ करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हुई है. वित्तीय वर्ष 2013-14 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2014-15 में खरसावां में करीब एक करोड़ अधिक तसर कोसा का उत्पादन इस वर्ष हुआ है. जानकारी के अनुसार कोल्हान में सबसे अधिक तसर कोसा का उत्पादन खरसावां कुचाई क्षेत्र में हुआ है. कोट : वित्तीय वर्ष 2014-15 में खरसावां में तसर कोसा के उत्पादन को बढ़ाने के लक्ष्य साथ कार्य किया जायेगा. मौसम अनुकूल रहा तो पांच से छह करोड़ तसर कोसा का उत्पादन किया जायेगा. पिछले वर्ष क्षेत्र के करीब 12 सौ किसानों को तसर कीट पालन का प्रशिक्षण दिया गया है. इस वर्ष भी किसानों को प्रशिक्षण मिलेगा. इससे तसर कोसा की खेती को बढ़ावा मिलेगा. सुशील कुमार, अग्र परियोजना पदाधिकारी, खरसावां ( 16 केएसएन 6 : सुशील कुमार)पिछले दस वर्षों के कोकून उत्पादन का आंकड़ा वित्तीय वर्ष : कोकून का उत्पादन2005-06 : 25 लाख2006-07 : 30 लाख2007-08 : 60 लाख2008-09 : 2 करोड़2009-10 : 2.5 करोड़2010-11 : 3.5 करोड़2011-12 : 4.48 करोड़ 2012-13 : 5.0 करोड़ 2013-14 : एक करोड़2014-15 : दो करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें