30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात करोड़ की लागत से गोहिरा से जोटा के बीच बनेगा पुल

सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड से राजनगर प्रखंड को जोड़ने वाली गोहीरा जोटा के बीच खरकई नदी पर साढ़े सात करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को पूर्व मंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने संयुक्त रूप से किया. पुल का निर्माण ग्रामीण […]

सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड से राजनगर प्रखंड को जोड़ने वाली गोहीरा जोटा के बीच खरकई नदी पर साढ़े सात करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को पूर्व मंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने संयुक्त रूप से किया.
पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा कराया जायेगा. पुल का निर्माण दो वर्ष में पुरा करने का लक्ष्य दिया गया है. इसकी लंबाई 243 मीटर होगी जबकि चौड़ाई साढ़े सात मीटर होगी. पुल के निर्माण में 12 पिलर का निर्माण किया जायेगा एवं इसकी ऊंचाई 15 मीटर होगी. कार्य सत्यम कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है.
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना पुल व सड़क होता है. जोटा से गोहीरा के बीच पुल निर्माण की मांग काफी पुरानी थी. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मेरे मंत्रीत्वकाल में यहां पुल निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. जिसका आज शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण से दोनों प्रखंड आपस में जुड़ जायेंगे. साथ ही जिला मुख्यालय की दुरी भी घट जायेगी.
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पुल निर्माण की मांग को विगत चुनाव में गोहीरा के ग्रामीणों द्वारा रखा गया था, जो आज पुरा हो गया. मौके पर गोपाल महतो, अमुल्यो महतो के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें