गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सोमरा हांसदा ने स्वीकारा
सरायकेला : वर्ष 2011 में हुए सरायकेला जेल ब्रेक के मामले पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर तत्कालीन जेलर रामा शंकर प्रसाद पर नक्सलियों को जेल से भागने में मदद करने के मामले पर भादवि की धारा 17 सीएलएक्ट के अलावा धारा 222, 224, 226, 225 ए के तहत थाना कांड संख्या 98/13 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा के निर्देश पर जेलर के खिलाफ उक्त प्राथमिकी सदर थाना प्रभारी बीपी महतो के बयान पर दर्ज की गयी है.
विगत दिनों गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सोमरा हांसदा ने जेल ब्रेक मामले में जेलर के सहयोग करने व इसके एवज में सात लाख रुपया लेने का खुलासा किया था. उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि जेलर ने ही सात लाख के एवज में भागने में मदद की थी.