Advertisement
सरायकेला छऊ महोत्सव का रंगारंग आगाज
नाच ऊठी कला नगरी. राजकीय छऊ कला केंद्र के कलाकारों ने सरस्वती वंदना से किया मंत्रमुग्ध प्रताप मिश्र/शचिंद्र कुमार दाश सरायकेला : सरकार के कला खेलकूद युवा कार्य विभाग, पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में तीन दिवसीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव का रंगारंग उदघाटन किया गया. […]
नाच ऊठी कला नगरी. राजकीय छऊ कला केंद्र के कलाकारों ने सरस्वती वंदना से किया मंत्रमुग्ध
प्रताप मिश्र/शचिंद्र कुमार दाश
सरायकेला : सरकार के कला खेलकूद युवा कार्य विभाग, पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में तीन दिवसीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव का रंगारंग उदघाटन किया गया. पहले दिन राजकीय छऊ कला केंद्र के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना की गयी और सरायकेला शैली छऊ महिषासुर मर्दनी नृत्य प्रस्तुत किया गया.
चैत्र पर्व के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी सांसद कड़िया मुंडा उपस्थित थे. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है.
इसे बचाये रखना हम सभी का कर्तव्य है. सरायकेला- खरसावां जिला के प्रत्येक लोगों के कण-कण में छऊ कला बसा हुआ है. छऊ से हमारी पहचान सिर्फ देश स्तर तक ही नहीं अपितु विदेशों में भी है. छऊ कला को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले कलाकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कला को और अधिक विकास करने कि जरूरत है. जिस पर सरकार के साथ जिला प्रशासन भी प्रयत्नशील है. स्वागत भाषण उपायुक्त चंद्रशेखर ने दिया. चैत्र पर्व का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद कड़िया मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम का संचालन रांची से आये
राजश्री प्रसाद ने किया. मौके पर कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिल सिंह, एसपी इंद्रजीत महथा,डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, एसडीओ सह कला केंद्र के सचिव संजीव कुमार बेसरा के अलावा अन्य उपस्थित थे. ममता एंड टीम ने बेले नृत्य से किया सम्मोहित : छऊ महोत्सव में पहले दिन ममता शंकर बेले डांस ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. ममता की टीम ने अपने नृत्य से सबको सम्मोहित कर दिया. लगभग दस मिनट के इस नृत्य में उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement