खरसावां : सरायकेला के राजमहल में श्रीकलापीठ के तत्वावधान में चैत्र पर्व छऊ नृत्य का आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक किया जायेगा. इस दौरान 11 व 12 अप्रैल को ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा. साथ ही श्री कलापीठ व श्री केदार आर्ट सेंटर के छऊ कलाकार भी नृत्य प्रदर्शित करेंगे.
श्रीकलापीठ के मुख्य संरक्षक राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने से बताया कि चैत्र पर्व का उदघाटन 11 अप्रैल को शाम छह बजे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. श्रीकलापीठ के अध्यक्ष राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने बताया कि 11 अप्रैल को श्री शिव शक्ति छऊ कला केंद्र भुकुली, सरायकेला छऊ नृत्य कला केंद्र रंगपुर, वीणापाणी क्लब चोके व भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र खरसावां के कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे.
इसके अलावे मानभूम शैली के छऊ नृत्य व जनजातिय फिरकाल नृत्य का भी प्रदर्शन होगा. सरायकेला खरसावां व जमशेदपुर के विभिन्न स्कूली छात्रों के बीच मास्क पेंटिंग व टी शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. मौके पर दुर्लभ चित्रों की चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी.