28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेक पर गिरा बिजली का पुराना खंभा, कई ट्रेन लेट

खरसावां/बड़ाबांबो : राजखरसावां बड़ाबांबो स्टेशन के बीच खमारडीह के समीप राजखरसावां यार्ड में बिजली का पुराना खंभा शुक्रवार को अहले सुबह तीन बजे गिर गयी. इससे करीब छह घंटा तक डाउन लाइन में आवागमन बाधित रहा. डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुबह 8.40 के आस पास शुरू हुआ. अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन […]

खरसावां/बड़ाबांबो : राजखरसावां बड़ाबांबो स्टेशन के बीच खमारडीह के समीप राजखरसावां यार्ड में बिजली का पुराना खंभा शुक्रवार को अहले सुबह तीन बजे गिर गयी. इससे करीब छह घंटा तक डाउन लाइन में आवागमन बाधित रहा. डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुबह 8.40 के आस पास शुरू हुआ.

अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन नौ बजे से करीब शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार सुबह तीन बजे जैसे ही एक मालगाड़ी राजखरसावां से डंगवापोसी के लिए खुली, गाड़ी के झटके से राजखरसावां यार्ड के पास स्थित एक पुराना बिजली का पोल गिर गया. इसके पश्चात ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया.

सीनी, महालीमुरुप, बड़ाबांबो, चक्रधरपुर समेत विभिन्न स्टेशनों में माल गाड़ी व यात्री गाड़ी जहां तहां रुक गयी. बाद में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने पहुंच कर गिरे बिजली के पोल को हटाया तथा फॉल्ट को दूर कर ट्रेन यातायात सेवा बहाल की. इस व्यवधान के कारण 68018 आद्रा गोमो पैसेंजर 3.52 घंटा, 58114 बिलासपुर टाटा पैसेंजर 3.05 घंटा, 68010 चक्रधरपुर टाटा खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन 3.53 घंटा, 58111 टाटा नागपुर पैसेंजर 1.55 घंटा, पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें