21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति,आवासीय जैसे सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनेंगे

सरायकेला : अब जाति,आय,आवासीय जैसे प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदकों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब ये सभी प्रमाण पत्र पंचायत के प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन बनेंगे. इस संबंध में शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण गृह में इ-डिस्ट्रीक्ट सेवा से संबंधित कार्य के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड व […]

सरायकेला : अब जाति,आय,आवासीय जैसे प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदकों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब ये सभी प्रमाण पत्र पंचायत के प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन बनेंगे. इस संबंध में शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण गृह में इ-डिस्ट्रीक्ट सेवा से संबंधित कार्य के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड व अंचल के संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी के साथ-साथ इसमें आने वाले अड़चनों व इसके निराकरण को लेकर विस्तार से जानकारी दी. इ-डिस्ट्रीक्ट सेवा के प्रशिक्षक के रुप में प्रभारी पदाधिकारी एजाज अनवर व जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक हेमंत कुमार उपस्थित थे.

प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत करने के समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में बारीकी से बताया गया, ताकि प्रमाण पत्र देने में कर्मचारी व आवेदक को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. मौके पर पंचायत सेवक,राजस्व कर्मचारी, ऑपरेटरों के अलावा प्रज्ञा केंद्र के संचालक ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें