बड़ाबांबो . बड़ाबांबो व आस पास के क्षेत्रों में आंधी तूफान से बुधवार की रात कई पेड़ गिर गये. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोचा गांव के पुरन प्रधान के घर पर आम का पेड़ गिर जाने से घर के छप्पर पर लगे एलवेस्टर टूट गये है. बड़ाबांबो चौक से बड़ाबांबो स्टेशन तक जाने वाली सड़क के सामने बबूल का एक पेड़ गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है.
अब तक उक्त पेड़ को रास्ते से नहीं हटाया गया है. लोगों को इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बारिश के बाद उक्त सड़क पर जगह-जगह जल जमाव भी हो गया है. नालियां भी गंदगी से बजबजा रही है. गांव में भी एक आम का पेड़ घर पर गिर जाने से घर की एक दीवार गिर गयी. बारिश व आंधी तूफान से रवि फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. कृष्णापुर गांव में भी कई झोपड़ी उड़ गये. सरगीडीह व बड़ाबांबो में बिजली के पोल गिर गये.