– गुरुवार की रात निकली भगवान शिव की शुभ घट – चैत्र पर्व का धार्मिक पहलू है चड़क पूजा- आयोजन पर सरकारी फंड से खर्च होंगे 25 हजारसंवाददाता, खरसावां खरसावां में चैत्र पर्व का आध्यामिक पहलू चड़क पूजा गुरुवार से शुरू हो गयी. गुरुवार की रात चकड़ पूजा के पहले दिन शुभ घट निकाली गयी. सोना नदी से भक्ताओं द्वारा घट (कलश) निकाल कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गयी तथा जलाभिषेक किया गया. चड़क पूजा के पश्चात ही चैत्र पर्व व छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है. राजा-राजवाड़े के जमाने से यही प्रथा चली आ रही है. खरसावां में चड़क पूजा का आयोजन पूर्व में राजा के सौजन्य से किया जाता था, परंतु देश की आजादी के पश्चात इस पूजा का आयोजन राज्य सरकार करती है. इस आयोजन पर सरकारी फंड से अंचल कार्यालय के मार्फत करीब 25 हजार रुपये खर्च होंगे. चड़क पूजा में निकलने वाली पांच घटों को कुम्हार साही स्थित सोना नदी के घाट से लाकर बाजार साही स्थित शिव मंदिर पहुंचाया जाता है. सदियों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वाह आज भी पूरी भक्ति भाव के साथ किया जाता है. पूजा आयोजन समिति के गोवर्द्धन राउत ने बताया कि चड़क पूजा में 13 भोक्ता इस पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को पूरा करेंगे. 10 अपै्रल शाम सात बजे शंकर जी का मथा घट व रात को दुर्गा मां की यात्रा घट, 11 अप्रैल शाम छह बजे बृंदावन घट, 12 अपै्रल शाम सात बजे शंकर जी का गरीया भार व 13 अप्रैल अहले सुबह मां काली की कालिका घट निकाली जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
खरसावां में पांच दिवसीय चड़क पूजा शुरु
– गुरुवार की रात निकली भगवान शिव की शुभ घट – चैत्र पर्व का धार्मिक पहलू है चड़क पूजा- आयोजन पर सरकारी फंड से खर्च होंगे 25 हजारसंवाददाता, खरसावां खरसावां में चैत्र पर्व का आध्यामिक पहलू चड़क पूजा गुरुवार से शुरू हो गयी. गुरुवार की रात चकड़ पूजा के पहले दिन शुभ घट निकाली गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement