18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल सेटलमेंट चाहते हैं बिहार स्पंज कर्मी

कंपनी अचानक बंद करने के मामले में त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा, अगली बैठक 16 को जमशेदपुर/चांडिल : बिहार आयरन एंड स्पंज लिमिटेड कंपनी मामले में 16 सितंबर को निर्णायक बैठक आयोजित करने का फैसला चांडिल अनुमंडल के एसडीओ नवीन कुमार ने लिया है. मंगलवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन […]

कंपनी अचानक बंद करने के मामले में त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा, अगली बैठक 16 को

जमशेदपुर/चांडिल : बिहार आयरन एंड स्पंज लिमिटेड कंपनी मामले में 16 सितंबर को निर्णायक बैठक आयोजित करने का फैसला चांडिल अनुमंडल के एसडीओ नवीन कुमार ने लिया है.

मंगलवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया. इस बैठक में एसडीओ नवीन कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो, देवाशीष राय, भाजपा नेता साधु चरण महतो, कंपनी एचआर और फाइनांस हेड के अलावा बीएसआइएल कर्मचारी उपस्थित थे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक सुधीर महतो ने बताया कि कंपनी के रिजनल हेड अंबर जेटली ने एसडीओ को एक पत्र लिखकर बताया कि कंपनी के सीएमडी उमेश मोदी जरूरी काम से विदेश यात्रा पर है, इसलिए मंगलवार की प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया जाये.

एसडीओ ने कहा कि जब बैठक पहले से तय है, तो प्रबंधन को किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को यहां भेजना चाहिए, बैठक स्थगित होने का प्रश्न नहीं उठता है. इसके बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से एचआर और फाइनांस विभाग के हेड यहां पहुंचे.

श्री महतो ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी फुल एंड फाइनल सेटलमेंट चाहते हैं. कंपनी ने इस संबंध में अभी अपना अंतिम बयान नहीं दिया है. मजदूरों ने कहा है कि यदि कंपनी समय लेना चाहती है तो फाइनल सेटलमेंट के साथ उन्हें लंबित पीरियड का मासिक वेतन भी दिया जाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि हुमिद प्रखंड स्थित बिहार आयरन स्पंज लिमिटेड कंपनी को प्रबंधन ने पिछले दिनों कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया, जिसके बाद मजदूर आंदोलन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें