Advertisement
स्कूल परिसर से कैंप हटाने की मांग
खरसावां : खरसावां के रिडींगदा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर से सीआरपीएफ कैंप को हटाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि स्कूल परिसर में सीआरपीएफ कैंप होने के कारण स्कूल मैदान में छात्रों को खेलने के साथ-साथ आम जनता व ग्रामीण को स्कूल आने-जाने में काफी […]
खरसावां : खरसावां के रिडींगदा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर से सीआरपीएफ कैंप को हटाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि स्कूल परिसर में सीआरपीएफ कैंप होने के कारण स्कूल मैदान में छात्रों को खेलने के साथ-साथ आम जनता व ग्रामीण को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कत होती है.
ग्रामीणों ने गांव के बाहर सीआरपीएफ कैंप लगाने की मांग की है. बैठक में बताया गया कि इसी मांग को लेकर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे है. विगत एक अप्रैल से स्कूल बंद पड़ा हुआ है. विगत छह अप्रैल को कैंप हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन डीसी को सौंपा गया था. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड प्रमुख अमर सिंह हांसदा, मुखिया नागेश्वरी हेंब्रम, बीडीओ शंकराचार्य सामड़, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान मुख्य रुप से उपस्थित थे.
इस संबंध में बीडीओ व बीइइओ ने बताया कि इस बैठक की रिपोर्ट उपायुक्त को दी जायेगी. अंतिम निर्णय उपायुक्त को ही लेना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement