फोटो5 एसकेएल 1 – बैठक कर रणनीति बनाते लाभुक.प्रतिनिधि, सरायकेलानगर पंचायत के आइएचएसडीपी योजना के लाभुकों को अगर नौ अप्रैल तक राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा तो लाभुक 10 अप्रैल को नगर पंचायत कार्यालय में ताला जड़ देंगे. रविवार को स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में लाभुकों की आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि लाभुक के सत्यापन के नाम पर प्रशासन द्वारा राशि के भुगतान के लिए टालमटोल किया जा रहा है. पिछले तीन वर्षों में लाभुकों क ा चार बार सत्यापन हो चुका है. जिसमें लाभुक के दौ सौ रुपये लगते हैं. बैठक में कहा गया कि राशि भुगतान के नाम पर केवल सत्यापन ही किया जा रहा है. भुगतान में देरी होने के कारण मकान की आस में लाभुक के कई परिजन दर-दर भटकने को विवश हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ अप्रैल तक राशि नहीं मिलने से 10 अप्रैल को नगर पंचायत कार्यालय की तालाबंदी कर कार्यपालक पदाधिकारी को कार्यालय आने नहीं दिया जायेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी की होगी. इस संबंध में लाभुक सोमवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. जानकारी हो कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के 21 मार्च को सरायकेला आगमन के दौरान लाभुकों ने आइएचएसडीपी योजना की राशि के भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिस पर मुख्यमंत्री ने डीसी को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक नतीजा सिफर है, जिससे लाभुकों में आक्रोश व्याप्त है. लाभुुकों द्वारा 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर उनके समक्ष विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
10 अप्रैल को नगर पंचायत कार्यालय में होगी तालाबंदी
फोटो5 एसकेएल 1 – बैठक कर रणनीति बनाते लाभुक.प्रतिनिधि, सरायकेलानगर पंचायत के आइएचएसडीपी योजना के लाभुकों को अगर नौ अप्रैल तक राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा तो लाभुक 10 अप्रैल को नगर पंचायत कार्यालय में ताला जड़ देंगे. रविवार को स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में लाभुकों की आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement