संवाददाता, सरायकेला/खरसावांसरायकेला-खरसावां जिले में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है और इसे रोकने में प्रशासन भी पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. गाडि़यों की शीशों पर लगाये गये काले फिल्म लगाने पर प्रतिबंध है, परंतु सरायकेला-खरसावां जिला में सरकार के इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. यहां खुलेआम गाडि़यों के शीशों पर काली फिल्म लगा कर लोगों को चलते देखा जा रहा है. 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को ट्रैक्टर, टेंपो समेत अन्य वाहन चलाते आसानी से देखा जा सकता है. गाड़ी चलाने वाले अधिकांश लोगों के पास आज भी लाइसेंस तक नहीं है. हैलमेट का उपयोग भी न के बराबर हो रहा है. सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया, आदित्यपुर, चांडिल में जहां तहां लोगों को गाडि़यां खड़ा करते आसानी से देखा जा सकता है. वाहनों को जहां तहां खड़ा करने से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विभाग की ओर से भी किसी तरह की जांच नहीं होने के कारण लोग भी यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे है. बगैर हैलमेट के पेट्रोल पंप में पेट्रोल देने पर मनाही है, परंतु क्षेत्र में अब भी 70 फीसदी लोग बगैर हैलमेट के ही वाहन चल रहे है. विभाग की ओर से जांच अभियान नहीं चलाने के कारण इस आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है.
Advertisement
काली फिल्म वाली गाडि़यों का परिचालन धड़ल्ले से
संवाददाता, सरायकेला/खरसावांसरायकेला-खरसावां जिले में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है और इसे रोकने में प्रशासन भी पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. गाडि़यों की शीशों पर लगाये गये काले फिल्म लगाने पर प्रतिबंध है, परंतु सरायकेला-खरसावां जिला में सरकार के इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. यहां खुलेआम गाडि़यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement