खरसावां : भू अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किये छह साल से अधिक समय गुजर गये, परंतु अब तक प्लांट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. खरसावां के हांसदा मौजा में जूपिटर सीमेंट कंपनी ने वर्ष 2008-09 में सीमेंट प्लांट के स्थापना के लिए करीब 109 एकड़ जमीन का भू अधिग्रहण किया था, परंतु अब तक कार्य शुरू नहीं किया.
प्लांट का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से रैयतों को न तो प्लांट में नौकरी मिली और न ही कंपनी को दिये गये जमीन पर वे पूर्व की तरह खेती कर पा रहे हैं.
ऐसे में रैयतों को कहीं से भी रोजगार नहीं मिल रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है.
इस कारण रैयतों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ काफी नाराजगी भी देखी जा रही है. कंपनी को प्लांट लगाने के लिए जमीन देने वाले रैयत अब तक प्लांट का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने की स्थिति में रैयतों से ली गयी जमीन वापस करने की मांग कर रहे हैं.