फोटो30 एसकेएल 2 – कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सक.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व इसके लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को सुलभता के साथ प्रचार-प्रसार के लिए चिकित्सकों को टास्क दिया गया ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में शिविर, मेला लगा कर लाभुक तक लाभ पहुंचा जा सके. बताया गया कि संवाद के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दें. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारियां दी गयी. इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग की भी मदद ली जायेगी. इस अवसर पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर कार्यशाला
फोटो30 एसकेएल 2 – कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सक.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार झा ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement