खरसावां : नव युवक संघ, जोबाजंजीर (कुचाई) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में बड़ासेगोई ने लक्ष्य अकादमी, रेगाडीह को 2-1 से हरा कर चैंपियन बना. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झाविमो नेता कृष्णा गागराई ने पुरस्कृत किया.
80 टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आदिवासी यूथ क्लब, सरायकेला, चौथे स्थान पर एनएच स्टार पाताहातु, पांचवें स्थान पर एसएमसी जोजोडीह, छठे स्थान चाईबासा, सातवें स्थान पर मोटायगुटू व आठवें स्थान पर सरजमहातु की टीम रही.
पहले आठ स्थानों पर रहने वाली सभी टीमों को शील्ड व खस्सी दे कर पुरस्कृत किया गया. पहले आठ स्थानों पर रहने वाली टीमों को मरंगहातु के मुखया भीमसेन गागराई, जिला परिषद सदस्या एमलेन नाग, झाविमो महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष झींगी हेंब्रम, जय प्रकाश गागराई, कुजरी हेंब्रम, मुन्ना सोय, उप मुखिया मिलन सोय व धनीराम गोप ने पुरस्कृत किया. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया था.
मेला में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मौके पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष बुधन लाल सोय, सचिव मांगीलाल सोय, हरिश सोय, कानुराम सोय, रुइया गोप, दिशुम गागराई, सुनील रामत, हीरालाल सोय आदि उपस्थित थे.