Advertisement
लोग बेहिचक थाना पहुंच कर लें सहायता
दुर्गा मंदिर प्रांगण में एसपी इंद्रजीत महथा ने लगाया जनता दरबार, कहा सरायकेला/सीनी : सीनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में एसपी इंद्रजीत महथा ने जनता दरबार आयोजित कर स्थानीय समस्याओं से रू-ब-रू हुए. जनता दरबार में आम लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. किसी ने मनचलों पर अंकुश लगाने कि बातें कही, तो कोई अवैध शराब […]
दुर्गा मंदिर प्रांगण में एसपी इंद्रजीत महथा ने लगाया जनता दरबार, कहा
सरायकेला/सीनी : सीनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में एसपी इंद्रजीत महथा ने जनता दरबार आयोजित कर स्थानीय समस्याओं से रू-ब-रू हुए. जनता दरबार में आम लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. किसी ने मनचलों पर अंकुश लगाने कि बातें कही, तो कोई अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने की मांग की.
लगभग दो घंटे तक चली जनता दरबार में एसपी ने सबको सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया. जनता दरबार में पदमपुर गांव के अशोक उरांव ने आदित्यपुर की सरस्वती इंजीनियरिंग कंपनी में काम के वक्त दुर्घटना होने के कारण दाहिने हाथ की पांच अंगुली कट जाने व मामूली इलाज करा कंपनी से निकाल दिये जाने की बातें कही. जिस पर एसपी ने मामले पर उन्हें एक आवेदन देने और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. प्रभाकर सिंह ने आपसी झगड़ा होने कि बात कहते हुए समाधान करने की बातें कही. दीनू मांझी ने जमीन संबंधी विवाद होने कि बातों से एसपी को अवगत कराया, जिस पर एसपी ने मामले पर आवश्यक कार्रवाई कर समाधान करने का आश्वासन दिया.
रेल कर्मी रामदास मुखी ने सूदखोर के चंगुल में फंसे होने व गिरफ्तार हुए सूदखोर बीएन सिंह के पास सर्विस बुक के होने कि बात कही. जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने सीनी रेलवे स्टेशन के समीप शराब दुकान होने व स्कूल के समीप मनचलों का अड्डा होने की शिकायत की. जिस पर एसपी ने ओपी प्रभारी को मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर ओपी प्रभारी अविनाश कुमार, आरपीएफ के आरबी सिंह व जीआरपी केपी खाखा के अलावा मुखिया दशरथ महाली सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
एसएमएस के माध्यम से पुलिस को जानकारी दे सकते है: एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि कोई भी समस्या हो बेहिचक थाना पहुंच कर सहायता ले सकते हैं. साथ ही किसी प्रकार कि सूचना को एसएमएस या व्हॉयटशॉप के माध्यम से भी दे सकते हैं.
श्री महथा ने कहा कि पुलिस का दायित्व सुरक्षा प्रदान करना है. परंतु पुलिस अपने कार्य में तभी सफल हो सकती है, जब आम जनता पुलिस को सहयोग करेंगे. जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्याएं रखी है. पुलिस का कार्य रहेगा कि उन समस्याओं का समाधान कर उनके अपेक्षाओं में खरा उतरा जाये. जनता दरबार के आयोजन से पुलिस को फीडबैक मिलता है. साथ ही क्षेत्र के असलियत से रू- ब- रू होने का मौका मिलता है. उन्होंने प्रत्येक माह जनता दरबार आयोजित कर लोगों कि समस्याओं से रू- ब- रू होने कि बातें कही.
एसपी ने किया पौधारोपण: एसपी महथा ने सीनी काली मंदिर प्रांगण में चंदन का पेड़ लगा कर पौधारोपण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में दस वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement