17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त बीपीएल कार्ड पर खाद्यान्न दस माह से बंद

खरसावां : सरायकेला खरसावां जिले में अतिरिक्त बीपीएल कार्ड पर मिलने वाला खाद्यान्न पिछले 10 माह से बंद है. खाद्यान आपूर्ति बंद होने का मुख्य कारण इस मद पर आवंटन न मिलना बताया जाता है. सितंबर 2012 के बाद से इस कोटा के लिये आवंटन नहीं पहुंचा है. पूर्व में जिला में 33 हजार 801 […]

खरसावां : सरायकेला खरसावां जिले में अतिरिक्त बीपीएल कार्ड पर मिलने वाला खाद्यान्न पिछले 10 माह से बंद है. खाद्यान आपूर्ति बंद होने का मुख्य कारण इस मद पर आवंटन मिलना बताया जाता है.

सितंबर 2012 के बाद से इस कोटा के लिये आवंटन नहीं पहुंचा है. पूर्व में जिला में 33 हजार 801 अतिरिक्त बीपीएल कार्डो पर खाद्यान्न की आपूर्ति हो रही थी. अतिरिक्त बीपीएल कार्ड पर मिलने वाली खाद्यान्न राज्य सरकार की ओर से दी जाती थी, जो अब बंद कर दिया गया है.

उक्त आवंटन बंद कर दिये जाने से गरीबों में नराजगी देखी जा रही है. उल्लेखनीय है कि जिला में 2002 में बीपीएल कार्ड का सव्रे कर 79 हजार 96 बीपीएल परिवार को सस्ती दर पर खाद्यान्न आपूर्ति करने का कार्य शुरू किया गया था. इसके पश्चात अगस्त 2010 से जिला के सभी नौ प्रखंडों में 33 हजार 801 अतिरिक्त बीपीएल कार्ड का चयन किया गया.

इन लाभुकों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही थी, परंतु अक्तूबर 2012 से 33 हजार 801 अतिरिक्त बीपीएल कार्ड पर आवंटन के अभाव में खाद्यान की आपूर्ति बंद कर दी गयी है, जबकि 79 हजार 96 परिवारों के पास बीपीएल कार्ड पर खाद्यान्न का आवंटन मिल रहा है.

विभागीय अधिकारी के अनुसार सरकार से आवंटन मिलने के बाद ही अतिरिक्त बीपीएल कार्ड पर खाद्यान्न मिलेगा. आवंटन मिलने पर जिला में राजनीति भी तेज हो गयी है. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिला के विधायक तक गरीबों को उनका हक देने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें