28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर होगी खरसावां में सिंचाई की समस्या

डैम और नहर निर्माण के लिए सव्रे का कार्य पूरा खरसावां : खरसावां कुचाई के महत्वाकांक्षी शुरू सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य अगले माह से ही शुरू हो जायेगी. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डैम निर्माण से नहर बनने के कार्य का सव्रे कर लिया गया है. डैम निर्माण स्थल को भी चिह्न्ति […]

डैम और नहर निर्माण के लिए सव्रे का कार्य पूरा

खरसावां : खरसावां कुचाई के महत्वाकांक्षी शुरू सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य अगले माह से ही शुरू हो जायेगी. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डैम निर्माण से नहर बनने के कार्य का सव्रे कर लिया गया है.

डैम निर्माण स्थल को भी चिह्न्ति कर लिया गया है. 64.90 करोड़ की लागत से इस सिंचाई योजना को ढ़ाई वर्ष के भीतर पूरा किया जायेगा. इसके लिये वशिष्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी को संवेदक बनाया गया है. उक्त सिंचाई परियोजना के पूरा होने के पश्चात कंस्ट्रक्शन कंपनी तीन साल तक डैम की देखरेख भी करेगी.

उक्त योजना के पूरा हो जाने से करीब 4800 हेक्टेयर जमीन को सालों भर सिंचाई के लिये पानी मिलने लगेगी. अगले माह से उक्त सिंचाई योजना का कार्य शुरू होने की बात कही जा रही है.

इस योजना के पूरा होने से खरसावां सिंचाई के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जायेगा. पहली बार यह योजना 1982 में 11.97 करोड़ की लागत से शुरू की गयी थी, परंतु वन विभाग के विरोध के कारण इस योजना का कार्य आगे नहीं बढ़ सका था. बाद में वर्ष 2004 में अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री रहते पुन: 49.6 करोड़ की लागत से योजना को स्वीकृति दे कर कार्य शुरू कराया गया.

कार्य दो फीसदी भी आगे नहीं बढ़ा था कि वन विभाग के कानून पुन: राह में बाधा बना. फिर 2012 में विवादित वन भूमि का मामला सुलझा कर केंद्र से क्लीयरेंस ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें