30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मी का पूरा वेतन निकाल लेनेवाला सूदखोर गिरफ्तार

सरायकेला/सीनी : सीनी में सूदखोरी का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने वेदानंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वेदानंद पर एक रेलवेकर्मी के सभी पैसे हड़प लेने का आरोप है. एसपी इंद्रजीत महथा ने शुक्रवार को सरायकेला थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कहा कि सीनी में वर्षों से सूदखोरी का धंधा […]

सरायकेला/सीनी : सीनी में सूदखोरी का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने वेदानंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वेदानंद पर एक रेलवेकर्मी के सभी पैसे हड़प लेने का आरोप है. एसपी इंद्रजीत महथा ने शुक्रवार को सरायकेला थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कहा कि सीनी में वर्षों से सूदखोरी का धंधा चल रहा था, जिसका पर्दाफाश कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीनी में सूदखोर रेलवे कर्मचारी व आम जनता के पासबुक और चेकबुक को जब्त करके रखे हुए है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेदानंद को गिरफ्तार कर लिया.

सूदखोरों के कामकाज के तरीके से लोगों में नाराजगी थी. वेदानंद पैसे के एवज में लोगों से उनके हस्ताक्षरयुक्त ब्लैंक चेक ले लेता था. इसके बाद बैंक से राशि की निकासी कर लेता था. सूदखोर वेदानंद ने सीनी के सिदमा गांव निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी भुवनेश्वर महतो के साथ भी ऐसा ही किया. समय पर सूद की राशि नहीं लौटाने पर सूदखोर ने रेलकर्मी के खाते से सात लाख रुपये की निकासी कर ली.

राशि निकासी की खबर जब रेलकर्मी की मिली, तो सदमें से उसकी जान चली गयी. 16 मार्च को रेलकर्मी भुवनेश्वर महतो का निधन हो गया. निधन की सूचना पर सीनी क्षेत्र के लोगों ने थाना पहुंच कर सूदखोरों पर कार्रवाई करने कि मांग की. मृतक के भाई बुद्धेश्वर महतो ने इस बाबत प्राथमिकी भी दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूदखोर वेदानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

* क्या-क्या हुए बरामद : पुलिस ने सूदखोर के पास से एक नोकिया मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, 28 चेकबुक ( ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया), एक पेंशन पासबुक, 22 लोन पासबुक (ग्रामीण बैंक सीनी शाखा), 58 पासबुक सेविंग एकाउंट (ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया सीनी शाखा) जब्त किया है.

* इनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी : बीएन सिंह, रामपुकार शर्मा, कामेश्वर सिंह, करुणा पाल, मंगल महतो, केदार ठाकुर, अंगद प्रधान, राजु अग्रवाल, जनार्दन साव, मिठु लामा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

* पुरस्कृत होंगे छापामारी दल के सदस्य : एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. दल में शामिल इंस्पेक्टर डॉ द्विवेदी कनक भूषण को पुरस्कृत करने के लिए डीआइजी से अनुशंसा की जायेगी. बाकी पुलिस पदाधिकारियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी: एसडीपीओ नरेश कुमार, इंस्पेक्टर डॉ द्विवेदी कनक भूषण, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार, सीनी ओपी प्रभारी अविनाश कुमार, राम नारायण चौधरी, कर्ण कुमार बडाइक, मुन्ना कुमार सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें