सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के बालीपोशी, कालियाडुंगरी व घाघी वनरोपण क्षेत्र में आग लगने से लाखों रुपये के पेड़ जल कर राख हो गये. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन रोपण प्रक्षेत्र मानगो से घाघी, कालियाडुंगी व बालीपोशी में वृक्षारोपण दो वर्ष पूर्व किया गया था.
बुधवार की शाम को अचानक वहां आग लग गयी. आग लगने से सुखे घास धू-धू कर जलने लगे और वहां लगाये गये पेड़ पौधे भी जल गये. घटना की सूचना पर सरायकेला रेंजर सुरेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और इसकी सूचना अगिAशमन विभाग को दी. आग लगने की खबर पर अगिAशमन विभाग ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों के अनुसार मानगो वन रोपण प्रक्षेत्र द्वारा दो वर्ष पूर्व लगभग 20 हेक्टेयर में वृक्षारोपण किया गया था. जिसमें अधिकतर पेड़ अकाशिया, चकांडी व सागवान के थे. दो वर्ष पूर्व लगाये जाने के कारण पेड़ों की अपेक्षा अनुरूप वृद्धि नहीं हो पायी थी. जिसके कारण आग लगने से जल कर पूरी तरह से राख हो गये. घटना की जानकारी पर सरायकेला वन क्षेत्र पदाधिकारी ने वहां पहुंचे एवं जानकारी हासिल की.