बड़बिल : बामबारी थाना क्षेत्र के जमिरता ग्राम निवासी दो चचेरे भाई व दो बैलों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. खेत में जाने के दौरान बिजली के खंबे में प्रवाहित करंट की चपेट में ये आ गये. घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे की है. जमिरता ग्राम निवासी मनिया मुंडा (25) व उसका चचेरा भाई सुकरा मुंडा (22) खेत में हल जोतने निकले थे.
रास्ते में आगे चल रहे दोनों बैल एक 11 केवी के बिजली के खंबे के निकट से गुजरने के दौरान उससे सट गये और छटपटाने लगे. बैलों को बचाने के क्रम में दोनों भाई भी करंट के संपर्क में आ गये. इससे उनकी भी मौत हो गयी.