किरीबुरू : मेघाहातुबुरू उतरी पंचायत के वार्ड सदस्य चंद्रराम मुंडा उर्फ बुकलू (32) का अपहरण बोलेरो पर सवार पांच अज्ञात लोगों ने हिलटौप, थाना बोलानी, जिला क्योंझर से कर लिया है.
ओड़िशा नंबर की बोलेरो पर सवार होकर आये लोग चंद्रराम का बाइक भी ले गये. चंद्रराम मुंडा किरीबुरू थानाअंतर्गत करमपदा के निवासी है. वे तारकोट निवासी अपने दोस्त गोविंद तारकोट के साथ नोवामुंडी से लौटे थे. तभी हिल्तौप में शाम पांच बजे यह घटना घटी.
बुकलू गोविंद तारकोट के साथ स्व जुमल तारकोट की पत्नी ननीका कुई को एलआइसी का पैसा दिलाने के लिए नोवामुंडी गये थे. वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शी गोविंद ने बताया कि बोलेरो सवाल लोग बुकलू व उसकी बाइक को ले गये. वहीं चंद्रराम मुंडा की पत्नी जेमा मुंडा ने बताया कि रात 10 बजे पति का फोन आया जिसमें उसने बड़बिल में होने की जानकारी दी.
वे भयभीत लग रहे थे और सूचना मांगने पर उन्होंने फोन काट दिया. पूरे मामले में हिल्टौप व किरीबुरू पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि बुकलू को जिस तरह से बोलेरो पर उठाया गया उसे लोग पुलिस की गोपनीय कार्रवाई मान रहे है. संदेह जताया जा रहा है कि ओड़िशा पुलिस किसी मामले को चंद्रराम मुंडा उर्फ बुकलू को उठाकर ले गयी है. वैसे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये जा रहे है.
gal;mso-hansi-font-family:"4C Gandhi";mso-bidi-language: HI;mso-no-proof:no’>दिलीप प्रधान ने दी.