खरसावां : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार खरसावां प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जनसमस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष दिलीप प्रधान उपस्थित थे.
इस मौके पर ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, सड़क, बिजली पानी जैसा बुनियादी सुविधाओं के अभाव की शिकायत की, जिस पर कांग्रेसियों द्वारा समाधान करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रधान ने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद भी समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास की किरण नहीं पहुंच सकी है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिविर प्रखंड मुख्यालय में प्रत्येक दिन लगेगा. इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे. जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में खोल जायेंगे. लालबाबू सरदार ने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद पहली बार कांग्रेस सत्ता में प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी सुनिश्चित की है, अब प्रत्येक कांग्रेसी का दायित्व बनता है कि जनसमस्याओं को संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचा कर उनका समाधान करें.
शिविर को छोटराय किस्कू ने भी संबोधित किया. मौके पर लालटु महतो, संगीता प्रधान, कंदो कुम्हार, लक्ष्मी देवी सरदार, मंजु सिंह, देवेंद्र, विजय साहु, सत्यनरायण, केदार आदि उपस्थित थे.
गम्हरिया में 19 को शिविर
कांग्रेस का जनसमस्या समाधान शिविर गम्हरिया प्रखंड में 19 को तथा सरायकेला प्रखंड में 23 अगस्त को लगेगा. यह जानकारी जिलाध्यक्ष दिलीप प्रधान ने दी.